शामली। होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर में डीएम व एसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने होलिका दहन स्थलों का भी निरीक्षण किया। डीएम ने होलिका दहन स्थलों के पास से गुजर रही विद्युत लाइन को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए।

सोमवार शाम डीएम रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा कैराना पहुंचे। चौक बाजार में पुलिस एवं पीएसी के जवानों को ब्रीफ किया। इसके पश्चात दोनों अधिकारियों ने मुख्य चौक बाजार, मेढकी दरवाजा, बिसातियान, आलखुर्द, भूरा चुंगी, अंबेडकर नगर कॉलोनी, आर्यपुरी, गौशाला रोड आदि स्थानों से फ्लैग मार्च करते हुए भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने होलिका दहन स्थलों का भी निरीक्षण किया। भूरा चुंगी पर होलिका दहन स्थल के निकट विद्युत लाइन पाई गई, जिस पर डीएम ने तत्काल विद्युत लाइन को हटाए जाने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति ने अफवाह फैलाने अथवा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम संतोष कुमार सिंह, एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।