शामली। शामली जनपद में डुंडूखेड़ा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान द्वारा बुलाई गई स्वाभिमान महापंचायत के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर पहुंच रहे हैं। अब देखना यह है कि पंचायत कितनी सफल रहती है।
दरअसल, शामली जिला पंचायत को लेकर पिछले करीब दो माह से उठा पठक चल रही है।जिला पंचायत अध्यक्ष मधु गुर्जर ने मनीष चौहान और अन्य लोगों पर जिला पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत डीएम से भी की गई थी। इसके बाद मनीष चौहान और कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।
दोनों पक्ष लखनऊ में सीएम से भी मिले थे। इसके बाद प्रेस वार्ता कर जिला पंचायत अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करने वाले लोगों पर कई आरोप लगाए थे। मामले को लेकर मनीष चौहान ने मंगलवार को डुंडूखेड़ा गांव में स्वाभिमान पंचायत का ऐलान किया था। जिसका काल्स्यान खाप के पदाधिकारी विरोध कर रहे हैं।
मंगलवार को पंचायत में जुटने के लिए जिलेभर से लोग ट्रेक्टर ट्रालियों में सवार होकर डुंडूखेड़ा पहुंचने शुरू हो गए। मनीष चौहान ने कहा कि महापंचायत में जिला पंचायत प्रकरण के अलावा सामाजिक मुद्दे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, शादी में फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने को लेकर भी विचार विमर्श किया जाएगा।