झिंझाना। भड़ी गांव निवासी सामुल पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावर सीसीटीवी में कैद हो गए है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि वह मेरठ स्थित एक कंपनी में कार्यरत है और बोर्ड लगाने का कार्य करता है। बताया कि थानाभवन में मंगलवार को वह विनय सैनी के यहां पर बोर्ड लगा रहा था।
इसी बीच दो भाई छह अन्य को लेकर पहुंचे और उसे रास्ता देने को कहा। आरोप है कि रास्ता देने के बावजूद सभी उस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गया। मामला पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।