शामली। डीएम जसजीत कौर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी त्योहारों के मद्देनजर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए हैं। एसपी अभिषेक झा ने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लें। उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया।

बैठक में डीएम ने त्योहारों के दृष्टिगत डीपीआरओ व अधिशासी अधिकारियों को ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जहां पर भी त्योहारों को लेकर बड़े आयोजन किए जाएंगे, वहां पर एंबुलेंस और दमकल की व्यवस्था जरूर हो। बैठक में वैध पटाखा फैक्टरी का निरीक्षण करें। कहीं पर अवैध फैक्टरी न चलने पाए।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आपस में बेहतर तालमेल रखें। पूरी मुस्तैदी के साथ दायित्वों का निर्वहन कर त्योहार सकुशल संपन्न कराएं। बैठक में सभी एसडीएम व पुलिस के अफसर मौजूद रहे।