शामली। कलक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिकों की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए उनको समाधान करने के निर्देश दिए। संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि सैनिकों की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में पूर्व सैनिकों ने विभिन्न समस्याएं बताते हुए विद्युत, नलकूप व भूमि संबंधित शिकायतों के अलावा अन्य शिकायतें आई। डीएम द्वारा कर्नल अजय सिंह से कहा कि सैनिकों की समस्याओं को लेकर उनकी बैठक से एक सप्ताह पूर्व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराई जाए ताकि समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। पूर्व सैनिकों ने बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया गया। बैठक में लीड बैंक मैनेजर उमा शंकर गर्ग, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता आदि मौजूद रहे।