शामली। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बुधवार को कलक्ट्रेट में तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मतदाताओं की पर्याप्त सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर लें।
डीएम ने कहा कि जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्व समझें। मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लें। मतदेय स्थलों पर सुविधाओं की उसकी रिपोर्ट संबंधित अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शांतिपूर्ण निकाय चुनाव संपन्न करने के लिए आवश्यक तैयारी कर लें। बैठक में एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहसीलवार पोलिंग पार्टी रवाना होगी। इसलिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट जहां से पोलिंग पार्टी रवाना होगी। वहां का भी पूर्व में भ्रमण कर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। बैठक में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।