शामली। विधानसभा सत्र में बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठने के बाद डीएम जसजीत कौर ने जिले के चीनी मिलों और गन्ना विभाग के अफसरों की बैठक बुलाकर बकाया गन्ना भुगतान की समीक्षा की। डीएम ने बकाया गन्ना भुगतान न करने पर चीनी मिलों पर नाराजगी करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। चीनी मिलों के अफसरों ने 31 मई तक 36 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान करने का आश्वासन दिया।
डीएम ने शामली, ऊन और थानाभवन चीनी मिलों की गन्ना भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी ली। जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि वर्ष 2021-22 के पेराई क्षेत्र में चीनी मिलों ने 332.08 लाख क्विंटल गन्ना 1140.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। चीनी मिलों ने मात्र 304.68 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों का किया गया है। पेराई सत्र खत्म होने के बाद चीनी मिलों पर 836.07 करोड़ रुपये बकाया है।
शामली चीनी मिल पर 291.35 करोड़ रुपये, ऊन चीनी मिल पर 232.21 करोड़ रुपये, थानाभवन चीनी मिल पर 312.51 करोड़ रुपये बकाया है। उन्होंने बताया कि शामली चीनी मिल ने 19.91 प्रतिशत, ऊन मिल ने 31.09 प्रतिशत, थानाभवन चीनी मिल ने 28.97 प्रतिशत भुगतान किया है।
डीएम ने जिले की सभी चीनी मिलों के अफसरों को बकाया भुगतान की कार्ययोजना तलब की। शामली मिल की ओर से 31 मई तक 13 करोड़ रुपये, थानाभवन मिल ने 10 करोड़ रुपये ओर ऊन चीनी मिल ने 13 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान कराने का आश्वासन दिया।
डीएम ने कम भुगतान बताते हुए कहा कि 31 मई तक कार्ययोजना से अधिक चीनी मिलें भुगतान करें। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह शामली चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक कुलदीप पिलानिया, एकाउंट हेड विजित जैन, थानाभवन चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक जीबी सिंह, एकाउंट हेड, सुभाष बहुगुणा, एवं सहायक महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह, ऊन चीनी मिल ऊन से गन्ना महाप्रबंधक अनिल कुमार अहलावत मौजूद रहे।
जिले की चीनी मिलों की गन्ना भुगतान, बकाया स्थिति करोड़ रुपये में
मिल कुल गन्ना खरीद भुगतान किया अवशेष भुगतान
शामली 363.77 करोड़ रुपये 72.42 करोड़ रुपये 291.35 करोड़
ऊन 337.00 करोड़ 104.79 करोड़ रुपये 232.21 करोड़
थानाभवन 439.99 करोड़ 127.48 करोड़ रुपये 312.51 करोड़
कुल योग 1140.75 करोड़ 304.68 करोड़ रुपये 836.07 करोड़ रुपये