शामली। यूपी बोर्ड में परीक्षा पास करने के बाद कई छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में त्रुटि सामने आती थी। जिसे सही कराने के लिए छात्र-छात्राओं को भटकना पड़ता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। बोर्ड की ओर से जनपद में 12 से 30 जून तक कैंप लगाए जाएंगे। इसमें छात्र-छात्राएं अपने अंकपत्र की गलती को सही करा सकेंगे।
जिले में कुल 107 माध्यमिक विद्यालय संचालित होते हैं। इसमें 20 राजकीय, 30 वित्त पोषित और 57 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में 11448 और हाईस्कूल में 13262 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम अप्रैल माह में घोषित हो चुका है। अंक पत्र वितरण भी शुरू हो गया है। पूर्व के वर्षों में अंक पत्र में जन्मतिथि, नाम, माता-पिता के नाम आदि गलत प्रिंट होने पर सुधार कराने के लिए विद्यार्थी और अभिभावक बोर्ड के चक्कर लगाते थे। इसे देखते हुए बोर्ड ने पहली बार जिलों में कैंप लगाकर इस प्रकार की गलतियों को तुरंत ठीक करने का निर्णय लिया है। बोर्ड से अब अंकपत्रों और प्रमाणपत्रों की त्रुटियां ठीक कराने के लिए विद्यार्थियों को बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बल्कि यूपी बोर्ड उनके जिले में कैंप लगाकर त्रुटियां ठीक करेगा। मार्कशीट में नाम, उम्र या कोई त्रुटि होने पर ठीक करने के लिए जिले में कैंप लगाया जाएगा। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने 12 से 30 जून के बीच कैंप आयोजित करने के लिए डीआईओएस को निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि मार्कशीट में गलती होने पर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को क्षेत्रीय कार्यालय तक जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन मामलों में निस्तारण के उद्देश्य से पहली बार जिला स्तर पर कैंप लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। क्षेत्रीय कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें गठित की जाएंगी, उनके निर्देश के अनुसार कैंप का आयोजन किया जाएगा।