शामली। जिले की चीनी मिलो द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किए जाने से नाराज किसानों ने बुधवार को शामली गन्ना समिति कार्यालय में बेमियादी धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन सर्वखाप समन्वय किसान मंच की ओर से पांच किसान क्रमिक अनशन पर बैठे।
बुधवार को गन्ना समिति कार्यालय में बेमियादी धरना प्रदर्शन बाबा संजय कालखंडे व शोकेंद्र सिंह भैसवाल की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। सभी वक्ताओं ने चीनी मिलों के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग उठाई। कहा कि बार-बार मांग के बावजूद किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण किसानों को आर्थिक परेशनी हो रही है।
शामली चीनी मिल पर अभी भी पिछले साल का किसानों का 213 करोड़ रुपये बकाया है। हर बार आश्वासन देकर किसानों को चलता कर दिया जाता है। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, इस बार आंदोलन जारी रहेगा। तीसरे दिन सर्वखाप समन्वय किसान मंच की ओर से प्रमोद मतनावली, सुधीर राठी करोडी, विरेन्द्र सिंह हसनपुर, सतप्रकाश सलफा, ओमकार मतनावली अनशन पर बैठे। धरना प्रदर्शन में बाबूराम पंवार, हरेंद्र, श्रीपाल, रणपाल निर्वाल, देवा प्रधान, शमशाद, कंवरपाल, विनोद, अनिरुध मलिक, सुधीर, कंवरपाल, विनोद मौजूद रहे।