शामली| अब वह दिन दूर नहीं जब शामली और आसपास के जिलों के होनहार को मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। जी, हां सीएम योगी एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ज्ञान चेतना एजुकेशनल सोसायटी से अनुंबंध करार करते हुए शामली को मेडिकल कालेज देने की सौगात दी है। खास बात यह है कि पिछले दो वर्षों से मेडिकल कालेज स्थल पर आयुष्मान हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है।
बता दें कि सीएम योगी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंककेश्वर शरण सिंह उपस्थिति में लखनऊ में मध्यान्ह 11 बजे शामली में निजी मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु अनुबंध करार हुआ।
ज्ञान चेतना एजुकेशन सोसायटी शामली के प्रबंधक अरुण बंसल, अभिषेक गुप्ता व मानस अजय संगल के साथ अनुबंध कर जनपद को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने का काम किया गया। ऐसे में जनपद शामली में मेडिकल कालेज का निर्माण होने से संपूर्ण क्षेत्र की चिकित्सा सेवा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
मानस संगल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण समाजसेवी स्व. अजय संगल की स्मृति में अजय संगल मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के नाम से मेरठ-करनाल रोड पर झिंझाना के पास किया जा रहा है। पिछले लगभग दो वर्षों से ज्ञान चेतना एजुकेशनल सोसायटी शामली द्वारा उक्त स्थान पर आयुष्मान हॉस्पिटल का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जनपद व क्षेत्र के मेडिकल छात्रों को एमबीबीएस की शिक्षा जनपद में ही उपलब्ध हो सकेगी। मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध हो सकेगी।
उधर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की घोषणा से जनपदवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसके लिए ज्ञान चेतना एजुकेशनल सोसायटी के पदाधिकारियों, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा आदि ने भी मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है।