शामली। शामली में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर चल रहे धरने में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार पर जमकर गरजे उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों के भुगतान पर नहीं बल्कि, किसानों की जमीन पर निगाहें हैं और किसानों को अपनी जमीन को बचाना है। साथी राकेश टिकैत ने किसानों के गन्ना भुगतान को डिजिटल किए जाने की भी सरकार से मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद शामली में तीन शुगर मिले हैं और इन तीनों शुगर मिलों पर किसानों का करीब 340 करोड रुपए बकाया गन्ना भुगतान है। इस भुगतान को करने की मांग को लेकर किसान काफी समय से आंदोलन रत है और शामली की गन्ना समिति पर धरना दे रहे हैं।
गुरुवार को शामली में आयोजित इस धरने को समर्थन देने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा कहा कि सरकार की किसानों के प्रति मनसा साफ नहीं है, सरकार का किसानों का बकाया भुगतान करने पर ध्यान नहीं है, बल्कि सरकार का ध्यान किसने की जमीन पर है और किसानों को अपनी जमीन बचानी है।
साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान भी डिजिटल होना चाहिए, जिससे कि किसानों की गाने की पर्ची टूटते ही उनके खाते में सीधा पेमेंट पहुंच सके…साथ ही उन्होंने मिल मालिक को की मनसा पर भी सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि शुगर मिल के मालिक अपने अन्य उद्योग धंधों में गन्ना किसानों का पैसा लगा देते हैं और किसानों का भुगतान नहीं करते। यह सरासर मनमानी है जब तक सरकार इन मिल मालीको पर शक्ति नहीं बरतेगी, तब तक किसानों की यह समस्या बनी रहेगी।