कांवड़ यात्रियों के मद्देनजर रेल प्रशासन ने दिल्ली से शामली होते हुए हरिद्वार स्पेशल मेला ट्रेन का संचालन शुरू किया है। शिवभक्तों की सेवा के लिए रेलवे स्टेशन पर एक स्वास्थ्य जांच डेस्क, एम्बुलेंस सेवा, आपातकालीन स्थित के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ी को 24 घंटों के लिए लगाया गया है। स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई तक नियमित संचालित की जाएगी।

उत्तर रेलवे ने कांवड़ मेले को देखते हुए शामली-हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, यह ट्रेन शामली से 5 जुलाई से शुरू हो गई है। शामली-हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन बुधवार रात 11:05 बजे से शामली स्टेशन से चलेगी।

अपर अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि दिल्ली से रात्रि 8 बजे चलने वाली 04465/66 डीएमयू ट्रेन रात्रि 11 बजे शामली पहुंचती है। 04465 डीएमयू ट्रेन रात्रि 11.02 बजे शामली से चलकर 01.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। जबकि 04466 हरिद्वार से रात्रि 2.40 बजे चलकर सवेरे 6 बजे शामली पहुंचेगी और जहां से यह 6.40 बजे अपनी नियमित यात्रा पर दिल्ली के लिए चलेगी। यह ट्रेन थानाभवन, रामपुर मनिहारान, टपरी, रुड़की और ज्वालापुर में रुकेगी।