शामली. प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी का सहारनपुर मंडल के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद शामली में रविवार दोपहर एक बजे आगमन के पश्चात सायं 5:30 बजे तक विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगी।

स्थानीय योजनानुसार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि राज्यमंत्री शाम छह बजे से आठ बजे तक कलक्ट्रेट के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी।