शामली। कोतवाली शामली पुलिस ग्राम कुडाना के जंगल से छापा मारकर गोतस्करी एव गो हत्या के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम कुराना के जंगल में विजयपाल मास्टर के ईख के मौके से दोनों आरोपितों को पकड़ा गया है।

दोनों के कब्जे से एक कुन्तल 20 किलो प्रतिबंधित पशु मांस (जिसे पशुचिकित्सक द्वारा मौके पर ही दफनवा दिया गया) एवं कटान करने के उपकरण कुल्हाड़ी और दो छुरी बरामद हुई है।

मौके से सुशील पुत्र भवर सिंह निवासी ग्राम कुडाना तथा दिलशाद पुत्र सुक्का तेली उर्फ शौकत निवासी ग्राम कुडाना को पकड़ा गया, जबकि इनके साथी हसीन और वसीम निवासी ग्राम बुटराडा थाना बाबरी फरार हो गए हैं। फरार आरोपितों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।