शामली। पुलिस ने नशीले पदार्थ स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मेरठ करनाल हाईवे पर गांव सिंगरा के पास दभेडी रोड के पर नशीले पदार्थ स्मैक के साथ हरियाणा करनाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये युवक ने अपना नाम गुरप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी फूसगढ़ रोड करनाल बताया है।जिसके कब्जे से पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत 43 हजार रुपए बताई गई है । थाना निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया की गुरप्रीत पर पहले से ही हरियाणा में नशीले पदार्थ बेचने के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई की है।