शामली. शहर कोतवाली व कांधला पुलिस द्वारा महिला व युवती से दुष्कर्म के मामले में वांछित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जनपद पुलिस द्वारा महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी सुकीर्ति माधव के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा 15 जून को क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के संबध में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी। इस मामले में नामजद वांछित जितेन्द्र उर्फ भटला निवासी काबडौत थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वही 3 जून को कांधला थाना क्षेत्र निवासी महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। इस मामले में नामजद आरोपी हारून निवासी मौहल्ला आर्यपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।