शामली। जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा कडी कार्यवाही की गई है। 267 वाहनों का चालान किए जाने से हडकंप मच. गया।
जिला यातायात प्रभारी ने बताया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शहर में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के 144 चालान हुए।
तीन सवारी के 64, बिना सीट बेल्ट के सात, मोबाइल प्रयोग के तीन, नो पार्किंग के आठ यातायात नियम उल्लंघन के 11, बिना डीएल के एक, बिना बीमा के पांच, दोष पूर्ण नंबर प्लेट के 11, रॉन्ग साइड के चार, और प्रेशर हॉर्न के दो और वायु प्रदूषण के सात कुल 267 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।