शामली। जिले के सपा अनुसूचित जाति का एक प्रतिनिधि मंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला। सपा के मुखिया को शामली आने का न्योता दिया है।
प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति की उपेक्षा हो रही है। उनके संवैधानिक अधिकारों पर हमले हो रहे हैं। बताया कि योगी सरकार में सरकारी नौकरियों पर आउटसोर्सिंग व कान्ट्रेक्ट से नियुक्ति की जा रही है। जिसमें न तो विज्ञप्ति निकाली जाती है और न ही आरक्षण लागू किया जाता है। दलितों के शिक्षित युवाओं को जानबूझकर सरकारी नौकरियों से अलग किया जा रहा है। बताया कि अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों के हितों की लड़ाई लड़ेगी तथा सत्ता में आने पर उनके कल्याण के लिए विशेष कार्यक्रम चलाएगी। प्रतिनिधिमंडल में राजन तेजान, संजय कुमार, मास्टर सतीश , बसंत कुमार, किरणपाल सिंह सम्मिलित रहे।