शामली. जनपद शामली के कैराना में ईद उल फितर त्योहार के मद्देनजर एसएसपी सुकृति माधव मिश्रा ने पुलिस बल के साथ कस्बे के बाजारों का पैदल भ्रमण किया। एसएसपी का कैराना में फूल वर्षा कर स्वागत किया गया और जामा मस्जिद कमेटी सहित अन्य स्थानों पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया एसएसपी सुकीर्ति माधव, एएसपी ओपी सिंह, सीओ विजेंदर सिंह भड़ाना, कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने पुलिस और पीएसी के जवानों के साथ शामली बस स्टैंड, बेगमपुरा बाजार, चौक बाजार, मेढकी दरवाजा, जोड़ियां कुआं, सराफा बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद, मीना मार्केट आदि में पैदल मार्च किया।

एसएसपी ने व्यापारी और धर्मगुरुओं से बातचीत की और ईद उल फितर शांति पूर्वक और आपसी प्यार मोहब्बत से मनाने की अपील की। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने एसएसपी सुकृति माधव मिश्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया। बाद में एसएसपी का जामा मस्जिद कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। सभी ने ईद उल फितर का त्योहार शांतिपूर्वक व भाईचारे के साथ मनाने का वादा किया।