शामली| सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्र शुभम जैन, संयम एवं आर्यन मित्तल ने मेडिकल की एंट्रेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। शुभम ने 720 में से 633, संयम ने 617 एवं आर्यन मित्तल ने 550 अंक प्राप्त कर उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेजों में अपनी सीट को सुनिश्चित किया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों अरूण बंसल, अतुल बंसल, अनिल गोयल एवं मानस संगल ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य डॉ. एके गोयल ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के अथक परिश्रम तथा अभिभावकों एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन का परिणाम हैं।