शामली. ग्रामीणों की बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान न होने से क्षुब्ध पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और एमएलसी पुत्र ने गांव गढीश्याम में पहुंच कर खुद नालों की सफाई करनी शुरू कर दी। सूचना पर ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द ही ग्रामीणों की समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
क्षेत्र के गांव गंगेरू के कश्यप बस्ती व गढ़ीश्याम में वाल्मीकि बस्ती के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सफाई व्यवस्था बिल्कुल ठप होकर रह गई है। नालों के अटने के कारण अब पानी लोगों के घरों में अंदर जाने लगा है। मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम, सीडीओ व बीडीओ के साथ जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी। जिस पर तीन दिन पहले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत सचिव तपेश गिरी को मामले को गंभीरता से लेते हुए नालों की सफाई कराने के लिए कहा था।
तीन दिन बाद भी जब कोई कर्मचारी नालों की सफाई करने के लिए नहीं पहुंचा तो क्षेत्र के गांव गढ़ीश्याम की वाल्मिकी बस्ती के बराबर से गुजर रहे नाले पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान पहुंचे और फावड़ा लेकर नालों पर जमी सिल्ट को साफ करने लगे। सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बाद में मनीष चौहान ने जेसीबी मशीन बुलाकर नालों की सफाई कार्य शुरू कराया।
मनीष चौहान के श्रमदान करने की सूचना पर ग्राम पंचायत सचिव तपेश गिरी व एडीओ कृषि मौके पर पहुंचे। मनीष चौहान ने ग्राम पंचायत सचिव को जमकर हड़काया और तीन दिन के अंदर गढ़ीश्याम के सारे नालों की सफाई और गांव गंगेरू के कश्यप बस्ती में जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। जिस पर अधिकारियों ने जल्द ही समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।