शामली : नए साल में जनपद इंफ्रास्ट्रेक्चर के साथ ही औद्यागिक क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ाएगा। जनपद में साल दर साल औद्योगिक इकाइयों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसमें जनपद का प्रमुख रिम धुरे उद्योग की विदेशों में भी धूम है। औद्योगिक निवेश की बात की जाए तो इस वर्ष 700 करोड़ से अधिक का प्रस्तावित निवेश है। इसमें 31 एमओयू का धरातलीय रूप दिया जायेगा।
दूसरे अन्य सरकारी परियोजनाओं की बात की जाए तो जिले में साल 2025 में लगभग 1300 करोड़ की योजनाएं पूरी हो जाने पर शामली जिले को विकास के पंख लगेंगे। लखनऊ में वर्ष 2023 में हुई औद्योगिक समिट में जिले से 2141.91 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 70 एमओयू प्रस्तावित किए गए थे। इसमें गत वर्ष फरवरी माह 2024 ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 70 में से 39 एमओयू को धरातलीय रूप देने के लिए भूमि पूजन हो चुका है। इनमें निकिता पेपर मिल द्वारा विस्तार के लिएए साइन किया गया 100 करोड़ का एमओयू भी फलीभूत हो गया है।
इस तरह से गत वर्ष 2024 में 2141 करोड़ के निवेश में लगभग 1400 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्तावों को धरातलीय रूप दिया जा चुका है। अब शेष लगभग सात सौ करोड़ का निवेश नए साल में होगा। इससे जिले का औद्योगिक इकाइयों का र्टन ओवर बढृकर चार हजार करोड़ हो जायेगा। दूसरे नई नई इंडस्ट्री लगाने के लिए भूमि की समस्या आ रही है। आईआईए के चेयरमैन अशीष जैन का कहना है कि शामली जनपद अब पांच नेशनल हाइवे से जुड़ गया है। तब से जिले में औद्योगिक निवेश को तेजी से बढ़ावा मिला है लेकिन इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित करने होंगे।
जिले में सरकार की निर्माणाधीन लगभग 1300 करोड़ की परियोजानाएं इस साल पूरी हो जायेगी। इसमें प्रमुख रूप से करीब 550 करोड़ की जल जीवन मिशन की परियोजना शामिल है। इसमें जिले की 238 ग्राम पंचायतों एवं मजरों में ओवर हैड टैंक एवं पेयजल की पाइप लाइन बिछाने का काम अंतिम चरण में है। यह योजना दिसंबर 2024 तक पूरी होनी थी लेकिन विभागीय लापवारही के चलते अभी कार्य पूरा नहीं हुआ है। अबइसेमार्च तक पूरा करने का दावा जलनिगम कररहा है। अप्रैल माह में उक्त परियोजना ग्राम पंचायत राज विभाग को हैंडओवर कर दी जायेगी। इसके अलावा शामली कलक्ट्रेट परिसर का स्टीमेट 98 करोड से 102 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
इसका निर्माण कार्य भी तेजी सेचल रहा है। इस साल कलक्ट्रेट अपने मूल भवन में स्थांतरित हो जायेगी। साथ ही 406 करोड रुपये की सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर कृष्णा नदी में शुद्ध जल प्रवाहित करने की योजना है। इसमें शामली, थानाभवन, बंतीखेड़ा में सीवेरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जायेंगे। इसके लिए शामली में टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 198 करोड़ रुपये के बजटसे शामली पुलिस लाइन का निर्माण चल रहा है। यह निर्माण भी इस साल पूरा हो जायेगा।
अमृतमाला भारत योजना के शामली रेलवे स्टेशन का नविनर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य 25.50 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है। इसका निर्माण भी अंतिम चरण में है। इस साल से शामली रेलवे स्टेशन नए लुक में नजर आयेगा। इसमें फुटओवर ब्रिज का निर्माण भी पूरा हो चुका है।