शामली। जनपद शामली में बिजली की भारी कटौती के कारण हाहाकार मचा है एक और जहां जनता इसे जनपद में भाजपा की विधानसभा में एक भी सीट ना मिलने से सरकार द्वारा जनपद की जनता को दंडित किए जाने के फलस्वरूप देख रही है, वही स्थानीय विधायक भी यही मानते हैं कि जनपद में भाजपा का सफाया होने की वजह से यहां पर बिजली कटौती की जा रही है। लेकिन इस बार जिस तरह से गर्मी में 6 से 8 घंटे की कटौती की जा रही है उससे कहीं ना कहीं जनता इसे सरकार द्वारा दंडित किए जाने के रूप में देख रही है। क्योंकि शामली जनपद में कोई भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विधायक नहीं जीता है क्या इसका बदला बिजली के रूप में शामली के जनता से लिया जा रहा है।
विगत 4 साल में जिस तरह से शामली जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश में बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से दुरुस्त रही यह बात लोगों की जबान पर चुनाव के दौरान भी आती रही की बिजली के मामले में योगी सरकार ने बिना भेदभाव के 24 घंटे बिजली दी है। बिजली कटौती करने से पानी की समस्या बन गई है और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है क्योंकि गर्मी का तापमान 42 डिग्री से ऊपर है और एक तरफ गर्मी तो एक तरफ बिजली कटौती की समस्या से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा सरकार हम से बदला ले रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव में शामली जिले में बीजेपी का एक भी विधायक नहीं जीता है अपने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री जोर शोर से दावा करते थे कि अब केवल इटावा जनपद को भी 24 घंटे बिजली नहीं मिलेगी बल्कि प्रदेश के सभी जिलों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और तहसील स्तर पर 22 घंटे बिजली मिलेगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली का वादा किया गया था वैसे वैसे जनपद में बिजली की कटौती भी बढती जा रही है।