शामली । दो मकानों के अंदर चोर दीवार फांदकर घुसे और लाखों की नगदी व जेवर ले गए। वहीं मंदिर में चोर घुसे और कीमती सामान चोरी किया। शोर मचा तो चोर भाग गए।

कैराना के गांव पंजीठ में चोरों ने दो घरों और गांव के बाहर स्थित मंदिर पर धावा बोला। लाखों की नगदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

शनिवार रात करीब एक बजे गांव पंजीठ में चोर बबलू और पवन सैनी के मकान की दीवार फांदकर अंदर घुस गये। पवन सैनी ने बताया कि चोरों ने उनके कमरों के बाहर से कुंडे लगा दिए। एक कमरे का ताला काटकर अंदर संदूक में अलमारी में रखें डेढ़ लाख रुपये और करीब 9 तौले सोने के जेवर चोरी कर लिए। इस दौरान उनकी माता की आंख खुल गई तो उन्होंने शोर मचा दिया, जिससे बाद चोर भाग गए।

इसके अलावा चोरों ने पास ही स्थित पवन सैनी के मकान में घुसकर एक कमरे में रखे संदूक से 50000 रुपये और चांदी की तीन पाजेब, सोने की दो अंगूठी चोरी कर लीं। इसके बाद बदमाश गांव के बाहर स्थित नकली सिंह सैनी के आश्रम में पहुंचे। यहां पर चोरों ने एक हॉल और कमरे का ताला तोड़कर 15000 की नगदी चोरी कर ली। आश्रम में बनी माता काली के मंदिर का गेट भी तोड़ना चाहा लेकिन सुबह करीब चार बजे नकली सिंह सैनी का पुत्र बबलू साइकिल द्वारा आश्रम पर पहुंचा। गेट तोड़ने की आवाज सुनकर उसने शोर मचा दिया तो बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गए। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।