शामली।  दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर थानाभवन थानाक्षेत्र में गांव हरड़ फतेहपुर के पास बस की टक्कर से ट्रैक्टर पलटने पर उसके नीचे दबने से 50 वर्षीय किसान संजय चौहान की मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में गम का माहौल बना है।

गांव मारूखेड़ी निवासी संजय चौहान मंगलवार को शामली से ट्रैक्टर लेकर अपने गांव जा रहे थे। जब वह थानाभवन थानाक्षेत्र में गांव हरड़ फतेहपुर के पास पहुंचे तो पीछे से आई बस ने ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर ट्रैक्टर पलट गया और किसान उसके नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकालकर थानाभवन सीएचसी में भर्ती कराया, वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। किसान की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।