कांधला। क्षेत्र के खंद्रावली रेलवे स्टेशन पर कई गांव के ग्रामीणों ने सांकेतिक रूप से ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर रोकने की को लेकर रेलवे प्रबंधक के नाम ज्ञापन दिया है।

ब्लॉक क्षेत्र के गांव रसूलपुर गुजरान निवासी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान के साथ खंद्रावली, मीमला, जसाला, ब्रह्मखेड़ा सहित अन्य गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने खंद्रावली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। दिल्ली-सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 14305 व 14306 को स्टेशन पर रुकवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व में खंद्रावली स्टेशन पर हरिद्वार वाया शामली, दिल्ली सहारनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पहले यहां रुकती थी। जिसका कई ग्राम पंचायतों के ग्रामीण लाभ भी उठा रहे थे। लेकिन दिल्ली सहारनपुर ट्रेन के स्टॉपेज को खंद्रावली स्टेशन से खत्म कर दिए जाने पर ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रेन को रोककर उसके आगे खड़े होकर प्रदर्शन करते हुए रेलवे प्रबंधक को ग्रामीणों की मांग को पूरा किए जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन मास्टर को रेलवे प्रबंधक के नाम लिखित ज्ञापन देकर उनकी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मैनपाल चौहान ने कहा कि ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रेलवे के विरुद्ध प्रदर्शन कर अभी सांकेतिक रूप में रेल रोककर चेताया है। अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो ग्रामीण व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।