शामली। यातायात को नियंत्रित करने और सुरक्षा के दृष्टिगत बलवा गांव के गेट के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के मिलने वाले पानीपत-खटीमा हाईवे और शामली बाईपास पर दो क्रॉस जंक्शन का निर्माण किया रहा है। बलवा के सामने पूर्वी यमुना नहर पर शामली बाईपास के निर्माणाधीन पानीपत-खटीमा हाईवे का पुल अगले डेढ़ माह में पूरा हो जाएगा।
बलवा गेट के सामने दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के शामली बाईपास पर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। दिल्ली-सहारनपुर का हाईवे का शामली बाईपास गांव बलवा, सिंभालका, सेहटा, तहसील के बराबर से होता हुआ सहारनपुर रोड पर साईंधाम मंदिर से आगे मिल रहा है।
10 किमी लंबाई वाला शामली बाईपास पानीपत-खटीमा हाईवे के बाईपास से बलवा गांव के पास मिल रहा है। दोनों बाइपास के मिलने के स्थान पर पानीपत-खटीमा हाईवे की निर्माण एजेंसी ने क्रॉस जंक्शन के लिए भूमि आरक्षित कर दी है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से पानीपत-खटीमा हाईवे के शामली बाईपास तक रोडी, बजरी डाल कर भूमि समतल कर दी गई है। बलवा गेट के पास रेलवे क्रॉसिंग के फ्लाईओवर की एप्रोच रोड के पास तक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे के बाईपास को तारकोल डालकर काला कर दिया गया है।
दिल्ली-सहारनपुर हाईवे की निर्माण एजेंसी के प्रबंधक जितेंद्र बालियान ने बताया कि बलवा में रेलवे लाइन के फ्लाईओवर पर गर्डर रखने के लिए उत्तर रेलवे से अनुमति मांगी गई है। रेलवे की अनुमति नहीं मिलने से फ्लाईओवर निर्माण में विलंब हो रहा है।
मौके पर रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए लोहे और सीमेंट के गर्डर पड़े हैं। फ्लाईओवर की जद में बिजली के तार और खंभे आने से निर्माण कार्य में देरी हो रही है। बलवा गेट के सामने बाईपास पर यातायात को नियंत्रित करने और सुरक्षा की दृष्टि से क्रॉस जंक्शन व प्रवेश मार्ग का निर्माण चल रहा है।
यहां काली परत डालना बाकी है। पानीपत-खटीमा हाईवे की निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर जीतूराम ने बताया कि अगले डेढ़ माह में बलवा मोड़ से पूर्वी यमुना नहर पर प्रस्तावित चार लेन का पुल एप्रोच रोड और सर्विस लेन का निर्माण पूरा हो जाएगा।