शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में बलवा रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रक की टक्कर लगने से स्कार्पियो सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसके तीन साथी गंभीर घायल हो गए। चारों दोस्त हरियाणा से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

हरियाणा के जिला रेवाड़ी के थाना मॉडल टाऊन के घामलाका निवासी देवेंद्रपाल ने शहर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 14 जनवरी की रात को उसका भतीजा प्रियांशु अपने मित्र हेमंत व गौरव निवासी बेरियावास थाना कसौला चौक जिला रेवाड़ी और विक्रम निवासी गांव थाना मांढन जिला बहरोड राजस्थान के साथ स्कार्पियो से हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। गाड़ी को गौरव चला रहा था।

देर रात करीब तीन बजे जब वे शहर कोतवाली क्षेत्र में बलवा रेलवे क्राॅसिंग पर पहुंचे तो ट्रक ने अचानक तेजी से बिना इंडीकेटर दिए कार के सामने आकर साइड मार दी। दुर्घटना में कार ट्रक के अंदर जा घुसी और उसमें सवार चारों साथी गंभीर घायल हो गए।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पीड़ित के मुताबिक उसके भतीजे प्रियांशी को करनाल के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।