शामली। लगातार घट रहे जलस्तर को बढ़ाने के लिए शासन गंभीर नजर आ रहा है और अब सभी जनपदों की ग्राम पंचायतों में जल स्तर ऊंचा करने के लिए वाटर रिचार्जिंग पिट का निर्माण किया जाएगा। इससे जल स्तर को बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी। वहीं प्रदूषित पानी को फिल्टर कर उसका प्रयोग भूजल स्तर बढ़ाने में किया जाएगा। पिट में 150 वर्ग मीटर से लेकर एक हजार वर्ग मीटर तक के क्षेत्र में पानी संग्रहीत किया जाएगा।
जनपद की ग्राम पंचायतों में भूजल दोहन जारी है और जल स्तर नीचे पहुंचने के कारण ग्रामीणों को दोबारा बोरिंग कराना पड़ रहा है। बोरिंग नहीं होता है तो हैंडपंप पानी देना बंद कर देते हैं। इससे भू-जल स्तर लगातार नीचे खिसक रहा है। एक दशक पहले तक जहां 50 से 100 फीट तक की गहराई में बोर करने पर पर्याप्त पानी मिल जाता था और अब 150 फीट के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। कई गांवों में पीने के पानी के लिए 250 फीट से भी गहरे बोर हो रहे हैं। गर्मी में पानी की समस्या अधिक हो जाती है। इसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भूजल के अनियमित दोहन से कई ब्लॉक क्रिटिकल और सेमी क्रिटिकल जोन में शामिल हो गए हैं। हालांकि भूजल स्तर बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रशासन की तरफ से काम चल रहा है। इसके तहत कई गांवों में टंकी का निर्माण कराया गया और सरकारी भवनों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए। अब ग्राम स्तर पर भी काम भी शुरू हो जाएगा। भूजल स्तर बढ़ाने के लिए अब ग्राम पंचायतों में वाटर रिचार्जिंग पिट बनाई जाएगी। प्रशासन की तरफ से 230 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन गांवों में वर्षा के जल के साथ-साथ गांवों से नालियों के लिए निकलने वाले प्रदूषित (वेस्ट) पानी को फिल्टर करने के बाद उसका प्रयोग भूजल स्तर बढ़ाने में किया जाएगा। पिट के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
पिट में 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से लेकर 1000 वर्ग मीटर तक के क्षेत्र में पानी संग्रहीत किया जाएगा। इसके लिए कई जगह छोटे-छोटे और एक जगह बड़ी पिट बनाई जाएगी, जिसके जरिये भूजल रिचार्ज किया जाएगा। नालियों का पानी शुद्ध करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी।
जिन ग्राम पंचायतों में वाटर रिचार्जिंग पिट बनाई जाएगी, उन गांवों में पानी का जहां-तहां जमाव नहीं हो जाएगा। इससे मच्छर जनित बीमारियों से भी बचा जा सकेगा। इसका संचालन ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराया जाएगा।
जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में वाटर रिचार्जिंग पिट बनाई जाएगी और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन से आदेश मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे जल स्तर को बढ़ाया जाएगा और पानी की समस्या को दूर किया जा सकेगा। – नंदलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी