शामली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा 2022 का परिणाम बुधवार को जारी हुआ। शामली के नंदू प्रसाद मोहल्ला निवासी नेहा केसला ने 270वीं रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की और जज बनीं।
नंदूप्रसाद मोहल्ला निवासी रमेश चंद शुगर मिल से रिटायर्ड हैं। रमेश चंद के बेटे रविंकांत केसला ने बताया कि बहन नेहा केसला ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा दी थी। जिसका बुधवार की देर शाम रिजल्ट घोषित किया गया। नेहा ने बताया कि उन्होंने मेरठ सीसीएसयू से एलएलबी किया हुआ है। दादा बलबीर सिंह केसला का सपना था कि वह जज बनें। जिसके लिए वह प्रतिदिन 8 से लेकर 9 घंटे तक पढ़ाई कर रही थी। सफलता का श्रेय सभी परिजनों को दिया है