शामली: कैराना के पूर्व विधायक एवं नगर पालिका चेयरमैन बशीर अहमद के भाई मरहूम मकसूद अहमद के नाती मोहम्मद सुहेल निवासी मुजफ्फरनगर ने 11 अक्टूबर को बिहार में पीपीएस क्लियर किया था। जज बनने के बाद बुधवार को सुहेल अपने ननिहाल में कराने पहुंचे, जहां पर पूर्व चेयरमैन बशीर अहमद ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। सुहेल के मामा खुर्शीद अहमद, शमीम अहमद व ननिहाल के अन्य लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
मामा खुर्शीद अहमद ने बताया कि मोहम्मद सोहेल की छोटी बहन समन फातिमा ने हाल ही में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की हैं जो अब नजीबाबाद में सरकारी डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। जज बने मोहम्मद सुहेल के पिता मोहम्मद इस्लाम पेशे से अधिवक्ता हैं। ननिहाल पहुंचे जज सुहेल ने कहा कि वें हमेशा न्यायहित में काम कर देश सेवा के लिए हमेशा अपने कर्तव्यों का इमानदारी से निर्वहन करेंगें।