शामली । थानाभवन विधायक अशरफ अली ने बुधवार को विधानसभा में जिले के जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी और यूरिया समय से नहीं मिल रहा है। गन्ना किसानों का भुगतान समय नहीं किया जा रहा है। जिले में मेडिकल कालेज बनाने की घोषणा की गई है, लेकिन अभी तक उसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। गंदेवड़ा में पुलिस सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।
विधानसभा में बोलते हुए थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली ने सरकार से सवाल किया कि जब किसान पर बिजली का मामूली सा बकाया होते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी उसका कनेक्शन काट देते हैं तो किसानों का सैकड़ों करोड़ रुपये चीनी मिलों पर बकाया होने के बावजूद सरकार उसका समय से भुगतान क्यों नहीं करा पा रही है। किसान डीएपी और यूरिया के लिए भटक रहे हैं। वे समय पर अपने खेतों में खाद नहीं दे पा रहे हैं। सरकार को किसानों के लिए खाद का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने बिजली संकट पर भी सदन का ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की हालत नाजुक है। सरकार की जिम्मेदारी है कि चिलचिलाती गर्मी में बिजली आपूर्ति बढ़ाई जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। गंदेवड़ा में संगम होने की वजह से वहां विभिन्न मौके पर स्नान करने वालों की भीड़ जुटती है, लेकिन पंद्रह किलोमीटर दूर तक पुलिस सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने गंदेवड़ा में पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था कराए जाने की मांग की।