शामली। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिल रहे हैं। 16 वर्षीय किशोर समेत तीन लोग शनिवार को संक्रमित मिले हैं। पूर्व में मिले कोरोना के चार मरीज ठीक हुए हैं। जिले में अब सक्रिय मामलों की संख्या 27 हो गई है। इस महीने में अब तक लगभग 69 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसे देखते हुए नमूनों की जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। वहीं, टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।

जिले में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। इस महीने में 69 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। गांव सिक्का निवासी 16 वर्षीय किशोर, गांव हसनपुर निवासी 30 वर्षीय युवक और जलालाबाद निवासी 40 वर्षीय ग्रामीण आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। पूर्व में कोरोना संक्रमित मिले चार मरीज ठीक हुए हैं। अब जिले में सक्रिय केस की संख्या 27 हो गई है।

उधर, कोरोना के लगातार केस मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। उसने नमूनों की जांच का दायरा बढ़ा दिया है। पहले आरटीपीसीआर जांच एक दिन में 700 के करीब हो रही थी। अब बढ़कर 850 के आसपास हो रही है। शनिवार को 835 लोगों की एंटीजन जांच हुई जबकि 827 लोगों के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। आदि लक्षणों वाले मरीजों को फोकस किया जा रहा है, उनके सैंपल लेकर कोरोना की जांच की जा रही सीएचसी के वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक रोहित कुमार ने बताया कि अस्पतालों में बुखार, जुकाम व गले में खराश है। सैंपलों की संख्या बढ़ाई गई है। सैंपलिंग में लगी टीमों को एक्टिव मोड में रहने के लिए कहा गया है। वहीं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं, भीड़ में जाने से बचने तथा घर से बाहर निकलते समय फेस मास्क लगाने व बार-बार हाथ साबुन से धोने की सलाह दी है।