शामली। थाना समाधान दिवस में एएसपी ओपी सिंह व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने शिकायतें सुनी। इस दौरान 10 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से छह का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

समाधान दिवस में कुड़ाना गांव निवासी जयपाल पहुंचा। उसने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कागजातों में उसे मृत दर्शाकर उसकी जमीन बेच दी गई। तहसील में शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर अधिकारियों ने मामले का निस्तारण के लिए चकबंदी विभाग को भेज दिया। इसके अलावा अन्य शिकायतें मारपीट व भूमि विवाद संबंधी रही।

थानाभवन। थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस मे डीएम जसजीत कौर व एसपी अभिषेक झा ने जन समस्याएं सुनी। इस दौरान दो शिकायतें आईं। भैसानी इस्लामपुर निवासी इलिया पुत्र सादिक ने आरोप लगाया कि गांव के ही व्यक्ति ने उसके पोपुलर के पेड़ काट लिए। हिंड निवासी मुरसलीन पुत्र शेर सिंह उसके खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठा ली है और उसके पोपलर के पेड़ भी काट लिए है। डीएम ने दोनों प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।

जनसमस्याएं सुनने के बाद डीएम, एसपी ने थाने में महिला हेल्प डेस्क, हवालात, कंप्यूटर रूम, अपराध रजिस्टर सहित थाने मे साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। सीओ श्रेष्ठा ठाकुर, थाना प्रभारी दिलीप कुमार शर्मा व राजस्व विभाग की टीम उपस्थित रही।

कोतवाली परिसर में एसडीएम शिवप्रकाश यादव और सीओ अमरदीप मौर्य ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।

कांधला। थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार गौरव सांगवान और प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने थाना समाधान दिवस में पहुंची शिकायतें सुनी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया गया कि थाना समाधान दिवस में कुल चार शिकायतें आई थी। जिनमें से एक शिकायत का टीम भेजकर मौके पर ही निस्तारण करा दिया है। जबकि तीन शिकायतों के लिए टीम को जांच के बाद निस्तारण के आदेश दिए हैं। बाकी समस्याओं का भी जल्द ही निस्तारण करा दिया जाएगा।