शामली में छत पर सो रहे परिवार की कच्ची छत भरभरा कर नीचे गिरने से छत के नीचे परिवार के बच्चों सहित आधा दर्जन लोग दब गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
थानाभवन के मोहल्ला रेत्ति सराय में दिलशाद पुत्र अजीज अपने परिवार के साथ रहता है। बृहस्पतिवार की रात्रि थानाभवन में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण सारी रात बिजली नहीं आई। गर्मी से परेशान दिलशाद अपने बच्चों नूर मोहम्मद जोया सानिया जिया सुफियान के साथ घर की छत पर चारपाई डालकर सो रहा था, लेकिन घर की छत कच्ची होने के कारण छत अचानक से भरभरा कर नीचे गिर गई। छत के नीचे सभी लोगों के दबने से चीख-पुकार मच गई। मोहल्ले वासियों ने बड़ी मुश्किल से छत के मलबे के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकालकर थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां सभी का उपचार चल रहा है। चिकित्सक का कहना है कि सभी को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। गंभीर चोट नहीं आई है सभी खतरे से बाहर है। जहां छत गिरने से एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोग हादसे में बाल-बाल बच गए। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं दिलशाद का कहना है कि उसने कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किया है। लेकिन आज तक उसका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र होने के बाद भी नहीं बन सका।