शामली। शामली के बुटराडा में आज अनिश्चितकालीन धरने का का 23 वें दिन भी धरनास्थल पर बडी संख्या में किसान पहुंचे।
किसान नेताओं ने 24 तारीख की महापंचायत के लिए प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर शुरू किया। गांव सोहजनी, अलीपुर, सालहाखेड़ी, सोंटा, मोहम्मदपुर आदि में जनसंपर्क किया। सभी गांवों में बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और भारी संख्या में महापंचायत में पहुंचने का सभी ने भरोसा दिलाया।
आज की सभा की अध्यक्षता डॉ तेजपाल सिंह सैनी ने की और संचालन शुभम मलिक ने किया। वक्ताओं ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि एक प्रोजेक्ट एक रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं मिलता तब तक धरना चलता रहेगा और 24 तारीख की महापंचायत ऐतिहासिक होने जा रही है। सभा को मुख्य रूप से अनुज प्रधान, अक्षय, राजवीर सिंह, हाजी तुफैल आदि ने संबोधित किया।