कांधला। एसओजी टीम ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर कस्बे के कई स्थानों पर स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापामारी करते हुए मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
नगर व क्षेत्र में स्मैक का कारोबार तेजी से फैल रहा हैए स्मैक के नशे के चक्कर में पड़कर कई युवाओं ने अपनी जान गवां दी है। दर्जनों भर युवक नशा मुक्ति केंद्र में अपना जीवन बिता रहे हैं। नशे के कारोबार पर स्थानीय पुलिस रोक लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। क्षेत्र के लोगों ने एसपी शामली को शिकायत कर नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की थी। एसओजी टीम ने कस्बे के कई जगहों पर स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर स्मैक तस्करों के ठिकानों पर छापामारी करते हुए मौके से एक स्मैक तस्कर को पकड़ लिया। सूत्रों की माने तो पकड़े गए तस्कर के कब्जे से पुलिस ने स्मैक बरामद की है पुलिस पकड़े गए तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है। एसओजी टीम के द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से अन्य तस्करों में भगदड़ मची हुई है।