शामली। हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन का बुधवार रात से संचालन शुरू हो गया। वह पहले दिन दिल्ली से चलकर निर्धारित समय से पहले यहां रात 10.50 बजे पहुंची। वहीं, रात 11 बजे शामली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई। हरिद्वार से चलकर बृहस्पतिवार को शामली सुबह छह बजे पहुंची। इसके बाद सुबह 6.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई।

सावन मास शुरू होते ही कांवड़ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से लेकर हरिद्वार के लिए शुरू हो गई। बुधवार रात्रि आठ बजे हरिद्वार कांवड़ स्पेशल ट्रेन दिल्ली से चलकर खेकड़ा, बागपत, बड़ौत होते हुए शामली रेलवे स्टेशन पर रात्रि 10.50 बजे पहुंची। बुधवार रात 11 बजे शामली से टपरी होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना हुई। शामली रेलवे स्टेशन से पहले दिन बहुत कम सवारियां हरिद्वार के लिए रवाना हुईं। हरिद्वार से स्पेशल ट्रेन रात्रि 1.40 बजे रवाना होकर टपरी के रास्ते बृहस्पतिवार सुबह छह बजे शामली पहुंच गई। शामली से सुबह 6.40 बजे से दिल्ली के लिए रवाना हुई।

शामली रेलवे स्टेशन अधीक्षक इकराम अली ने बताया कि पहले दिन कम सवारियां हरिद्वार के लिए रवाना हुई हैं। शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर स्पेशल ट्रेन में अच्छी खासी सवारियां हो जाएंगी। स्पेशल ट्रेन 26 जुलाई शिवरात्रि को दिल्ली से चलकर हरिद्वार आएगी। हरिद्वार से चलकर 27 जुलाई को शामली होकर दिल्ली के लिए जाएगी। 27 जुलाई को स्पेशल ट्रेन शामली तक आएगी मगर हरिद्वार के लिए रवाना नहीं होगी।

उधर, आरपीएफ के थाना प्रभारी नवीन कसाना ने बताया कि कांवड़ मेले के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेेनों में सवारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ शुक्रवार को पहुंच जाएगा। उस दिन से हरिद्वार को जाने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे स्टेेशन पर फोर्स तैनात कर दिया जाएगा।