शामली। एसएसपी अभिषेक ने शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने यूपी-112 के वाहनों में मौजूद उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण कर रख रखाव के निर्देश दिये।
शुक्रवार को एसएसपी अभिषेक ने सवेरे परेड के दौरान पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा सर्वप्रथम पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई, जिसके बाद परेड में शामिल कर्मचारियों के टर्नआउट एवं ड्रील का मुआयना किया गया। इसके उपरान्त आर्मरी में असलाह एवं अन्य शस्त्रों के सत्यापन किया गया।
पुलिस लाइन में कर्मचारियों के आवासीय बैरक का भ्रमण कर साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। पुलिस लाइन में कर्मचारियों की मैस को चैक किया गया। मैस में भोजन की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई रखने को मैस के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान लाइन की परिवहन एवं यूपी-112 शाखा के वाहनों की स्थिति की भी जानकारी की गयी।
यूपी-112 के वाहनों में मौजूद उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण कर रख रखाव के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त बनाये जाने के लिए कर्मियों से सुझाव भी मांगा। पुलिस लाइन के भ्रमण के उपरान्त एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए उनके अभिलेखों के रख-रखाव की जानकारी की गयी तथां कृत कार्यवाही की जानकारी करते हुए मौजूद अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होने आगामी त्यौहारों के मददेनजर हर समय तैयार रहने के भी निर्देश दिये।