शामली। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर रविवार की देर सांय शहर में एएसपी ओपी सिंह ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होने दुकानदारों से भी सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आह्वान किया। एएसपी ओपी सिंह ने शामली कोतवाली पुलिस सहित अन्य पुलिस फोर्स को साथ लेकर कांवड मार्ग पर पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कोतवाली परिसर से प्रांरभ होकर वीवी इंटर कालेज रोड, फव्वारा चौक, विजय चौक, शिव चौक, धीमानपुरा सहित गुरूद्वारा तिराहा पर निकाला गया। इस दौरान उन्होने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले दुकानदारों से भी दुकानों के बाहर अतिक्रमण न किए जाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि यदि कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।