शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामली जिले में सोमवार को कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल से लेकर हेलीपैड और खेड़ीबैरागी में तपोभूमि समाधि स्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में 1500 से ज्यादा पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। उधर, शाम को डीएम और एसपी ने पुलिस को ब्रीफ कर ड्यूटी पर सतर्क रहने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को वीवी इंटर कॉलेज शामली में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गांव खेड़ी बैरागी के निकट तपोभूमि समाधि स्थल पर जाएंगे। मुख्यमंत्री की सुरक्षा और कार्यक्रम में व्यवस्था बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है। एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि 1500 से ज्यादा पुलिस व अद्धसैनिक बल तैनात रहेगा। शामली के अलावा आसपास के जिले मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर आदि जिलों से पुलिस बल शामली पहुंच गया है। पुलिस के चार एएसपी, दस सीओ समेत बड़ी संख्या में निरीक्षक, उप निरीक्षक और कांस्टेबल के अलावा चार कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरआरएफ तैनात रहेगी। पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी चुनावी सभा स्थल से लेकर हेलीपैड और खेड़ी बैरागी में तपोभूमि समाधि स्थल और इनके आसपास लगाई गई है।

उधर, करनाल रोड स्थित बैक्वट हॉल में डीएम रविंद्र सिंह और एसपी अभिषेक ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर सतर्क रहेंगे और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर एएसपी ओपी सिंह, जिले के सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी और बाहर के जिलों से आए पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।