शामली। क्षेत्र में बाबरी-भदौड़ा मार्ग पर गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बाइक सवार छात्र की मौत हो गई जबकि दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया पोस्टमार्टम के बाद छात्र के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
सोंहजनी जाटान स्थित स्कूल में कक्षा 11 का छात्र गांव भंदौड़ा निवासी अनिकेत शर्मा (17) पुत्र राजकुमार शर्मा गांव के निमन शर्मा के साथ बुधवार शाम को बाबरी से ट्यूशन पढ़कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जब दोनों छात्र बाबरी-भंदौड़ा मार्ग पर बाग के निकट पहुंचे तो सामने से गन्ना लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने अनिकेत को ट्रॉले के नीचे से निकाला। परिजन दोनों घायलों को लेकर शामली चिकित्सक के यहां ले गए। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ जाते समय रास्ते में अनिकेत ने दम तोड़ दिया।
दूसरे छात्र निमन की भी हालत गंभीर बताई जा रही है। बाबरी पुलिस ने गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों की तरफ से थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजनों ने रात में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को फोन पर हादसे की जानकारी दी और रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराया।
बृहस्पतिवार सुबह गमगीन माहौल में गांव स्थित शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि चचेरे भाई यश शर्मा ने दी। मृतक छात्र के परिजनों को सांत्वना देने थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार टीनू, अमित शर्मा और स्कूल का स्टाफ पहुंचा।