
मुजफ्फरनगर। जिले के छात्र-छात्राओं ने विश्व विद्यालय के कुलपति से मिलकर परीक्षाफल जारी करने की मांग की है। इसके अलावा भी मुलाकात के दौरान कईं मुद्दे उठाए गए।
छात्र-छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने विवि के कुलपति डॉ. एचएस सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताया कि विवि की ओर से पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल समय से जारी नहीं किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी आगे के शिक्षण कार्य में ध्यान नहीं रख पा रहे हैं।
सीसीएसयू की भांति विवि भी स्नातक और परास्नातक स्तर के व्यक्तिगत परीक्षा फॉर्म छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आवश्यक रूप से भरवाए। एलएलबी में नवीन सत्र के प्रवेश पंजीकरण आठ अक्तूबर तक भराए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रवेश वरीयता सूची जारी नहीं हुई।
सभी पाठ्यक्रमों का सत्र विलंब से चल रहा है, इसे उचित समय पर संचालित कराया जाए। छात्रों की समस्याओं को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर उचित ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, इसे ठीक कराया जाए। इस मौके पर अमन जैन, कपिल कुमार, माहेनूर, पारुल, नदीम, विश्वास आदि मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
