शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट सभागार में सहारनपुर मंडलायुक्त के द्वारा किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर शुगर मिल अधिकारियों और किसानो के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां किसानों ने मंडलायुक्त के सामने ही गन्ना भुगतान न मिलने पर आत्महत्या करने को विवश होने की चेतवानी दे दी। जिसके बाद मंडलायुक्त ने शुगर मिल अधिकारियों के पेंच कसते हुए दिवाली से पहले जनपद की सभी शुगर मिलों को 20-20 करोड़ का भुगतान कराए जाने हेतु आदेशित किया है।जिससे किसानों को काफी हद तक राहत मिलेगी।

आपको बता दें कि सहारनपुर मंडलायुक्त लोकेश एम शुक्रवार को जनपद की कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों और शुगर मिल अधिकारियों की गन्ना भुगतान को लेकर एक बैठक ली। जिसमें समय से भुगतान न मिलने के कारण किसानों का दर्द मंडलायुक्त के सामने छलक पड़ा और उन्होंने जल्द गन्ना भुगतान ना मिलने पर आत्महत्या के लिए विवश होने की चेतावनी तक दे डाली।जिसके बाद मंडलायुक्त ने शुगर मिल अधिकारियों भुगतान न दिए जाने के कारणों पर विस्तृत चर्चा की और किसानों की दयनीय हालत देखते हुए जिले की सभी तीनों शुगर मिलों को दिवाली से पहले 20 -20 करोड़ का गन्ना भुगतान किसानों को दिए जाने हेतु आदेशित किया।

वहीं मंडलायुक्त ने कहा कि किसानों से जुड़ी हर समस्या को लेकर सरकार गंभीर है और किसानों के साथ कुछ भी गलत नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुगर मिल अधिकारियों से गन्ना भुगतान को लेकर विस्तुत चर्चा की गई है।जिसके बाद शुगर मिल अधिकारियों ने 20 – 20 करोड़ रुपए का गन्ना बकाया भुगतान दिवाली से पहले दिए जाने की बात कही है।वही किसानो ने उक्त 20 करोड़ के भुगतान को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिया है और इस फैसले से असंतुष्ट जाहिर की है। वही इस दौरान बैठक में जिला अधिकारी जसजीत कौर,जिला गन्ना अधिकारी, सांसद प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।