शामली. माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। मंगलवार को जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार व जिला मंत्री अंकुर कुमार के नेतृत्व में माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए तथा नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत शिक्षकों के वेतन से होने वाली कटौतीयों को उनके अकाउंट में न प्रदर्शित होने के विरोध में डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. उमेश चंद्र त्यागी धरने को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता है जो राष्ट्र एवं समाज को दिशा दिखाने का कार्य करता है। अगर शिक्षकों के ही विभागीय समस्याएं निस्तारित नहीं की जाएगी तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ी विडंबना है। शिक्षक का किसी भी स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित न रहे इसके लिए माध्यमिक शिक्षक संघ 24 घंटे तैयार है। उन्होने डीआईओएस सरदार सिंह को विभिन शिक्षकों के लंबित पड़े प्रकरणों को अति शीघ्र निस्तारण करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा।
धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कैप्टन लोकेन्द्र सिंह ने की। इस अवसर पर पूर्व मेरठ मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी, सुनील कुमार बारी, कृष्णपाल मलिक, धर्म सिंह, अनिल कुमार, अरविंद यादव, नवीन कुमार दुबे, छोटेलाल, पंकज कुमार, अनिल कुमार, संजीव कुमार, आशीष सिंह, कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।