शामली। शासन स्तर से जारी स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग में शामली जिले द्वारा दूसरा स्थान प्राप्त किए जाने के बाद सहारनपुर मंडल की एक टीम सदर सीएचसी पहुंची। जहां टीम में मौजूद अधिकारियों ने सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं का सत्यापन किया। इस दौरान टीम के अधिकारी सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं से संतुष्ट नजर आए।
आपको बता दें कि शामली जिले को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिलने के बाद गुरुवार को सहारनपुर मंडल से एक टीम सदर सीएचसी पहुंची। जहां टीम में मौजूद अधिकारियों मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत कुमार ने अनुज कुमार ने सदर सीएचसी का गहनता से निरीक्षण किया और सभी स्वास्थ सेवाओं को बारीकी से जांचा परखा। इस दौरान सहारनपुर मंडल की टीम ने सभी ओपीडी कक्षों, एक्स रे रूम, औषधि कक्ष समेत अन्य सभी जगहों पर निरीक्षण करते हुए शामली जिले के स्वास्थ अधिकारियों द्वारा स्वास्थ सेवाओं के बारे में दिए गए डाटा का सत्यापन किया गया। जिससे काफी हद तक टीम के अधिकारी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने सीएचसी में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रसंशा की। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डा रामनिवास सहित अन्य सभी चिकित्सक और स्वास्थ कर्मी मौजूद रहे।