शामली। थाना क्षेत्र के गांव हुमरजपुर में नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के विरूद्ध अभियोग दर्ज करते हुए कार्रवाही शुरू कर दी है। गांव हुरमजपुर में 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गांव के एक युवक ने जबरन छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। नाबालिग किशोरी के द्वारा शोर शराब किये जाने पर आरोपी युवक ने नाबालिग के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी, ग्रामीणों को अपनी और आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के सम्बन्ध में नाबालिग पीड़िता किशोरी ने घर जाकर परिजनों को मामले की सूचना दी। परिजनों ने पीड़िता किशोरी को साथ लेकर थाने पंहुचे और पुलिस को घटना के सम्बन्ध में आरोपी युवक के विरूद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की थी। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में आरोपी युवक के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी समयेपाल अत्री का कहना है कि घटना के सम्बन्ध में तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी गई है। शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।