शामली। थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में हाइटेंशन लाइन में फाल्ट होने पर तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। कई घरों में करंट दौड़ गया। जिसमें जमीन पर सो रहा किशोर करंट लगने से झुलस गया। किशोर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। गांव सुन्ना में हाइटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया।

इस कारण हाइटेंशन लाइन टूटकर एलटी लाइन पर गिर गई। कई घरों में करंट उतर गया। ग्रामीणों के टीवी व फ्रीज सहित लाखों रुपए के विद्युत उपकरण फुंक गए है। इस दौरान जितेंद्र का दस वर्षीय पुत्र प्रिंस जमीन पर सो रहा था। किशोर ने पैर अपने घर के लोहे के दरवाजे पर लगा रखे थे। अचानक करंट लगने से किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन ने किशोर को आनन फानन में कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उपचार के बाद किशोर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीडित के पिता जितेंद्र ने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर करवाई करवाने की मांग की है।