शामली। पूर्व में तहसील में तैनात एक एसडीएम का रिश्तेदार बताकर शराब के नशे में धुत दो लोगों ने होटल के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर फ्री में खाना खाया। खाना खाने के बाद प्लेटों को नाली में फेंक कर जाने लगे। होटल संचालक ने कोतवाली के सामने आरोपियों को पकड़ लिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों नशेड़ियों को हिदायत देते हुए होटल संचालक को उसके खाने के पैसे दिलवाए।
बुधवार की रात करीब नौ बजे पानीपत खटीमा-राजमार्ग स्थित एक नॉनवेज होटल के सामने दो युवक अपनी गाड़ी लेकर पहुंचे। दोनों ने होटल संचालक से खाना मंगाया। होटल संचालक ने खाना उनकी गाड़ी में भिजवाया। दोनों लोगों ने खाना खाने के बाद प्लेटों को नाली में फेंक दिया और अपनी गाड़ी लेकर जाने लगे। होटल संचालक और उसके भाई ने उनका पीछा कर कोतवाली के सामने पकड़ लिया। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों व्यक्ति नशे की हालत में मिले। उन्होंने होटल संचालक व उसके भाई पर कैराना तहसील में पूर्व में तैनात रहे एक एसडीएम का स्वयं को मामा बताते हुए रौब गालिब किया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली प्रभारी ने मामले की जानकारी करने के बाद दोनों आरोपियों को चेतावनी दी और उनसे होटल संचालक को खाने के पैसे दिलवाए। बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया गया।