शामली। थानाभवन मार्ग पर हथछोया गांव में टेंपो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा मंजीत घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तथा मृतक व घायल को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पानीपत के फतेहपुरी चौक तहसील कैंप निवासी परमजीत (60) बाइक के स्क्रैप खरीदने का काम करते हैं। सोमवार दोपहर परमजीत अपने बेटे मंजीत के साथ टेंपो से थानाभवन स्क्रैप का सामान खरीदने जा रहे थे। हथछोया गांव के पास मंजीत को नींद की झपकी आने से टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया।
जिसमें परमजीत पेड़ और टेंपो के बीच में फंस गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी तथा दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। बताया कि परमजीत के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और है। परमजीत ही परिवार का पालन पोषण कर रहा था।